
SMS यानि Short Message Services, आज शायद SMS की जरूरत इतनी नहीं रह गयी है। जब से फेसबुक, वाट्सअप, टि्वटर जैसी एप्लीकेशन का यूज हम करने लगे है जब से एस0एम0एस0 का जमाना चला गया है, फिर भी इनकी अपनी अलग ही जगह है। मोबाइल में जरूरी SMS का बैकअप हमेशा लिये नहीं लिया जा सकता है, लेकिन एन्ड्राइड फोन के माध्यम से SMS...