With the new day comes new strength and new thoughts.

SMS का backup अपने gmail पर

SMS यानि Short Message Services, आज शायद SMS की जरूरत इतनी नहीं रह गयी है। जब से फेसबुक, वाट्सअप, टि्वटर जैसी एप्‍लीकेशन का यूज हम  करने लगे है जब से एस0एम0एस0 का जमाना चला गया है, फिर भी इनकी अपनी अलग ही जगह है। मोबाइल में जरूरी SMS का बैकअप हमेशा लिये नहीं लिया जा सकता है, लेकिन एन्‍ड्राइड फोन के माध्‍यम से SMS का बैकअप जीमेल पर ले सकते हैं और हमेशा के लिये अपने जरूरी SMS को सुरक्षित रख सकते हो, आईये जानते हैं कैसे - 


  • एन्‍ड्राइड फोन के SMS का बैकअप लेने के लिये आपके पास जीमेल एकाउन्‍ट को होना आवश्‍यक है, अगर आपके पास जीमेल एकाउन्‍ट नहीं है तो आप यहॉ क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने एन्‍ड्राइड फोन में गूगल प्‍ले स्‍टोर से SMS Backup+ एप्‍लीकेशन फ्री डाउनलोड कर लें। 
  • SMS Backup+ एप्‍लीकेशन को रन करें। 
  • यहॉ आपको बैकअप का बटन दिखाई देगा। उस पर टैप करें। 
  • बस आपके सभी SMS का बैकअप जीमेल पर होना शुरू हो जायेगा। 
  • आप अपने जीमेल एकाउन्‍ट में अपने SMS का बैकअप देख सकते हैं। 
  • अगर यहॉ दिये गये Auto Backup का यूज किया जाये तो आपके नये SMS का ऑटोबैकअप भी आपके जीमेल पर कर दिया जायेगा। 
Share:

[How to Backup Your Gmail Account to your computer in Hindi] - ऐसे लें जीमेल का बैकअप अपने कंप्‍यूटर पर

जीमेल का इस्‍तेमाल आजकल हर ऑफिस और घर में हो रहा है। जब आप जीमेल पर नया अकाउन्‍टबनाते हैं तो गूगल की तरफ से आपको आपकी मेल व अन्‍य डाटा सुरक्षित रखने के लिये 15जीबी स्‍पेसदिया जाता है और जिसमें आपकी ईमेल भी शामिल होती हैं जो जीमेल पर हमेशा सेव रहती हैं। लेकिन जब आप पुरानी मेल खोलने बैठते हैं तो स्‍लो इंटरनेट कनेक्‍शन होने की वजह से या इंटरनेट न होने के वजह से आप उन मेल को ओपन नहीं कर पाते हैं, इसका एक आसान उपाय है कि अाप जीमेल का बैकअप अपने कंप्‍यूटर पर ले लें - 

  • जीमेल का बैकअप लेने के लिये आपको अपने जीमेल अकाउन्‍ट से लॉगइन करना हाेगा। 
  • अब सेटिंग आइकन पर क्लिक कर सेटिंग पर जाईये।
  • यहॉ Forwarding and POP/IMAP टैब पर क्लिक कीजिये। 
  • अब यहॉ Enable POP for all mail पर टिक कीजिये। 
  • और सेव चेन्‍ज पर क्लिक कीजिये। 
  • अब आप किसी भी मेल क्लाइंट पर यूज कर अपने सभी ईमेल का डाउनलोड कर सकते हैं।
Share:

क्‍या एंड्रॉयड स्मार्टफोन की ये 10 चीजें हैंं आपके पास - 10 Best Accessories for Android Smartphones

एंड्रॉयड स्मार्टफोन आजकल सभी के पास है, वैसे तो स्मार्टफोन आपके बहुत काम करता है, लेकिन इसके साथ कुछ स्मार्टफोन एक्सेसरीज इस्‍तेमाल करेंं तो आप इससे अौर भी बेहतर काम ले सकते हैं, कुछ ऐसी ही स्मार्टफोन एक्सेसरीज (Android Smartphones Accessories) की लिस्‍ट हम आपके लिये लायें हैं जो आपके बहुत काम आ सकती है -

क्‍या एंड्रॉयड स्मार्टफोन की ये 10 चीजें हैंं आपके पास - 10 Best New Accessories for Android Smartphones

1- यूएसबी ओटीजी (USB OTG ) 


अगर आपके पास स्‍मार्टफोन है तो आपके लिये यूएसबी ओटीजी (USB OTG) बहुत काम हो सकती है, इससे OTG की मदद से आप स्‍मार्टफोन के साथ कई सारे उपकरण जोड सकते हैं। जैसे - पेनड्राइव, यूएसबी माउस, आदि। 

2- स्मार्टफोन होल्डर्स और माउंट (Smartphone Holders and Mounts) 

स्मार्टफोन होल्डर्स और माउंट (Smartphone Holders and Mounts) की मदद से आप अपने  को किसी भी सर्फेस पर रख सकते हैं, माउंट के प्रयोग आप कार में बडी आसानी सेे कार के शीशे पर चिपका सकते है और गूगल मैप का इस्‍तेेमाल कर सकते हैं। 

3- आर्म बैंड  (ArmBands)

अगर आप जॉगिंग या जिम  करते समय स्‍मार्टफोन से म्‍यूजिक सुनते हैं तो आर्म बैंड (ArmBands) से आप बडी आसानी से अपना स्‍मार्टफोन कैरी करते हुए जॉगिंग या जिम  कर सकते हैं। 

4- ब्लूटूथ हेडसेट (Bluetooth Headset)

अगर आप बाइक चलाते हुए स्मार्टफोन इस्‍तेमाल कर रहे हैंं तो ब्लूटूथ हेडसेट (Bluetooth Headset) का इस्‍तेमाल अवश्‍य करें, इससे आप बिना किसी परेशानी कॉल भी रिसीव कर पायेंगे और जरूरत पढने पर यह म्‍युजिक सुनने के काम भी आता है। 

5- एक्सटर्नल फ्लैश  और लेंस (External Lens or Flash)

अगर आप अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन से प्रोफेशनल फोटो लेना चाहते हैंं तो आपको बस एक्सटर्नल फ्लैश  और लेंस (External Lens or Flash) अटैच करना है और आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन बदल जायेगा एक डिजिटल कैमरे में, जिससे आप बहुत अच्‍छी तस्‍वीरें कैप्‍चर कर सकते हैं। 

6- ब्लूटूथ और वायरलैस स्पीकर (Bluetooth and Wireless Speakers )

यह स्‍पीकर कहींं दूर रख कर भी मोबाइल सेे कनेक्‍ट हो जाता है, इस वजह से बहुत सेे यूजर्स इसकाे इस्‍तेमाल करते हैं। एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ब्लूटूथ और वायरलैस स्पीकर (Bluetooth and Wireless Speakers ) बेस्‍ट ऑप्‍शन है। 

7- हेडफोन स्पिलटर (Headphone Splitter)

ट्रेन हो या बस अगर आप अपने दोस्‍तों के साथ अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन के ऑडियो जैक काे शेयर करना चाहते हैैंं, तो हेडफोन स्पिलटर (Headphone Splitter) से यह काम बहुत आसानी से कर सकते हैैं। इससे एक बाद में 4 से 6 हेडफोन (Headphone) कनेक्‍ट किये जा सकते हैैंं।

8- सेल्फी स्टिक (Selfie Stick)

यह बताने की जरूरत नहीं है कि आप सेल्फी स्टिक (Selfie Stick) से क्‍या कर सकते हैंं यह बहुत आसान तरीका है अपने और अपने ग्रुप की सेल्फी लेने का, आज कल सेल्फी स्टिक (Selfie Stick) से कुछ लोग एफिल टावर पर चढकर भी सेल्फी (Selfie) ले रहे हैंं।

9- गेमिंग कंट्रोलर्स (Gaming Controllers)

गेमपैड से आप बहुत आसानी से स्मार्टफोन पर गेम्‍स का आनंद ले सकते हैंं, स्मार्टफोन पर गेमपैड लगाने के बाद आपके बचपन की यादें तााजा भी हो सकती है, क्‍योंकि यह बिलकुल वही अनुभव देता है।  ब्लूटूथ के जरिए गेमपैड को एंड्रॉयड स्मार्टफोन से कनेक्ट कर गेमिंग का मजा लिया जा सकता है। 

10- पावर बैंक (Power Bank)

अब इनते सारे काम स्मार्टफोन से ले रहें तो जाहिर सी बात है कि बैटरी तो वीक होगी ही, ऐसे में पावर बैंक बहुत बढिया ऑप्‍शन होता है, इससे आप फोन कई बार चार्ज कर सकते हैंं।
Share:

अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करें - Share Mobile Screen to Another Mobile

कभी कभी एेसा होता है कि आपके दोस्‍त को अपने android में कोई Settings समझ नहीं आ रही है तो ऐसे मेें वह आपसे फोन करके पूछता है लेकिन आपके समझाने पर भी वह उसे नहीं कर पाता है इसका समाधान बहुत सरल है कि वह अपने फोन की स्‍क्रीन को शेयर करें, फोन की स्‍क्रीन को शेयर करने से आप अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर आसानी से देेख सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे करते हैं अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर - Share Mobile Screen to Another Mobile


अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे 
फोन पर शेयर करें - Share Mobile Screen to Another Mobile
  • मोबाइल स्‍क्रीन शेयर कराने के लिये आपको एक एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करनी होगी इसका नाम है Inkwire Screen Share + Assist यह एप्‍लीकेशन आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री मिल जायेगी 
  • इसे दोनों फोन में इंस्‍टाॅल कर लीजिये
  • जब यह दोनों फोन में इंस्‍टॉल हो जाये तो इस रन कीजिये 
  • यहां आपको दो ऑप्‍शन दिखाई देगें 
    • Share this android for another user to see अगर आप अपने फोन की स्‍क्रीन को शेयर करना चाहते हैं तो इस आप्‍शन का इस्‍तेमाल करें 
    • See the share android दोस्‍त के फोन को अपने फोन पर देखने के लिये इस ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल करें 
  • जब आप फोन की स्‍क्रीन को शेयर करायेंगे तो आपको 12 अंकों का एक कोड दिखाई देगा, फोन की स्‍क्रीन तभी श्‍ाेयर हो पायेगी जब आपके दोस्‍त को आप वह 12 अंको का कोड बतायेगें, इसके अलावा यहां आप वाइस चैट भी कर सकते है
  • तो अगर आप भी अपने अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करना चाहते हैं तो Inkwire Screen Share  डाउनलोड कीजिये 
Share:

एंड्राइड ओ जानिये खासियत और रोचक बातें - Android O Know Features And Interesting Things


गूगल का नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का अगला वर्जन एंड्राइड ओ (Android O) आधिकारिक रूप से लॉन्च हो गया है, एंड्राइड ओ (Android O) 21 अगस्त यानि पूर्ण सू्र्यग्रहण (Full Solar Eclipse) को लॉन्च किया गया है, तो एंड्राइड ओ (Android O) में क्‍या-क्‍या खूबियां हैं और एंड्राइड ओ (Android O) के कुछ रोचक तथ्‍य आईये जानते हैं -

एंड्राइड ओ जानिये खासियत और रोचक बातें - Android O Know Features And Interesting Things

सूर्च ग्रहण का ही दिन क्‍यों ? 

सबसे पहले जानते हैं एंड्राइड ओ (Android O) को 21 अगस्त 2017 को लांच करने के पीछे का कारण, को 21 अगस्त 2017 को साल का पहला पूर्ण सू्र्यग्रहण (Full Solar Eclipse) था। यह ग्रहण अमेरिकी महाद्वीप में दिखाई दिया था। अमेरिका में 1918 के बाद 21 अगस्त 2017 को पूर्ण सू्र्यग्रहण (Full Solar Eclipse) दिखाई दिया था, इसी वजह से एंड्राइड ओ (Android O) को इस ऐतिहासिक प्राकृतिक घटना के लॉन्च किया गया

एंड्राइड ओ (Android O) ही क्‍यों ? 

एंड्राइड मोबाइल फोन की दुनिया का सबसे तेजी से प्र‍गति करता आपरेटिंग सिस्‍टम है। जिसे गूगल द्वारा 2009 में मोबाइल फोन और टेबलेट के लिये बनाया था। यह पूरी तरह से नि शुल्‍क है और यदि आप चाहें तो इसे यहॉ क्लिक कर डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल द्वारा अब इसके 7 वर्जन लॉच किये गये हैं, जिसमें सबसे नया है एंड्रॉयड 7.0 नूगट इसके अलावा इससे पहले एंड्रॉयड 6.0 मार्शमेलो, 5.0 लॉलीपॉप, 4.4 किटकैट, जैलीबीन 4.3, आइसक्रीम सैन्‍डविच, हनीकाम्‍ब, जिन्‍जर ब्रैड, फ्रोयो एंड्रॉइड 2.1 इकलेयर, डोनट, कपकेक एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्‍टम लॉच हो चुके हैं।

एंड्रॉयड आपरेटिंग सिस्‍टम अपने दिलचस्‍प नामों की वजह से भी लो‍कप्रिय है। यह सभी वर्जन खाने वाली चीजों के नाम पर रखे गये हैं। इसी क्रम में एंड्राइड ओ भी है, एंड्राइड ओ (Android O) 8.0 का नाम रखा गया है ओरियो बिस्कुट (Oreo Biscuit) नाम पर, ओरियो बिस्कुट (Oreo Biscuit) अमेरिका का 100 साल पुराना बिस्कुट है जो अब भारत में भी काफी लाेकप्रिय है
  • A - वर्जन 1.0 एंड्राइड अल्‍फा 
  • B - वर्जन 1.1 एंड्राइड बीटा 
  • C - वर्जन 1.5 एंड्राइड कपकेक
  • D - वर्जन1.6 एंड्राइड डोनट
  • E - वर्जन 2.0 – 2.1 एंड्राइड इकलेयर
  • F - वर्जन 2.2 – 2.2.3 एंड्राइड फ्रोयो
  • G - वर्जन 2.3 – 2.3.7 - एंड्राइड जिन्‍जर ब्रैड
  • H - वर्जन 3.0 – 3.2.6 - एंड्राइड हनीकाम्‍ब 
  • I - वर्जन 4.0 – 4.0.4 - एंड्राइड आइसक्रीम सैन्‍डविच
  • J - वर्जन 4.1 – 4.3.1 - एंड्राइड जैलीबीन 
  • K - वर्जन 4.4 – 4.4.4 - एंड्राइड किटकैट
  • L - वर्जन 5.0 – 5.1.1 - एंड्राइड लॉलीपॉप
  • M - वर्जन 6.0 – 6.0.1 - एंड्राइड मार्शमेलो
  • N - वर्जन 7.0 – 7.1.2 - एंड्राइड नूगट
  • O - वर्जन - 8.0 - एंड्राइड ओरियो

क्‍या है एंड्राइड ओ (Android O) 8.0 की खासियत - 

एंड्राइड ओरियो 8.0 की सबसे बढिया बात है कि आपको एंड्राइड ओरियो 8.0 अपडेट करने पर अच्‍छा बैटरी बैकअप मिल पायेेेगा वजह यह है कि एंड्राइड 7.0 नूगट आैर उससे पहले के वर्जन में बैकग्राउंड मेंं चल रहे एप्‍लीकेशन को बंद कर पायेंगे तो जो पावर खाते रहते हैं और आपको पता ही नहीं चलता। एंड्राइड ओरियो 8.0 में ऐप्स की प्राथमिकता तय कर बैटरी बचा सकते हैं। इसके साथ ही नोटिफिकेशन डॉट्स, पिक्चर इन पिक्चर मोड, यूनिकोड 10.0 इमोजी, नया स्‍क्रीन लॉक जैसे फीचर आपको एंड्राइड ओरियो 8.0 में मिलेंगें
Share:

Facebook Page

Popular Posts

Post Archive

Labels

Recent Posts

SHYAM MOHAN DUBEY

SHYAM MOHAN DUBEY