With the new day comes new strength and new thoughts.

[How to Backup Your Gmail Account to your computer in Hindi] - ऐसे लें जीमेल का बैकअप अपने कंप्‍यूटर पर

जीमेल का इस्‍तेमाल आजकल हर ऑफिस और घर में हो रहा है। जब आप जीमेल पर नया अकाउन्‍टबनाते हैं तो गूगल की तरफ से आपको आपकी मेल व अन्‍य डाटा सुरक्षित रखने के लिये 15जीबी स्‍पेसदिया जाता है और जिसमें आपकी ईमेल भी शामिल होती हैं जो जीमेल पर हमेशा सेव रहती हैं। लेकिन जब आप पुरानी मेल खोलने बैठते हैं तो स्‍लो इंटरनेट कनेक्‍शन होने की वजह से या इंटरनेट न होने के वजह से आप उन मेल को ओपन नहीं कर पाते हैं, इसका एक आसान उपाय है कि अाप जीमेल का बैकअप अपने कंप्‍यूटर पर ले लें - 

  • जीमेल का बैकअप लेने के लिये आपको अपने जीमेल अकाउन्‍ट से लॉगइन करना हाेगा। 
  • अब सेटिंग आइकन पर क्लिक कर सेटिंग पर जाईये।
  • यहॉ Forwarding and POP/IMAP टैब पर क्लिक कीजिये। 
  • अब यहॉ Enable POP for all mail पर टिक कीजिये। 
  • और सेव चेन्‍ज पर क्लिक कीजिये। 
  • अब आप किसी भी मेल क्लाइंट पर यूज कर अपने सभी ईमेल का डाउनलोड कर सकते हैं।
Share:

No comments:

Post a Comment

Facebook Page

Popular Posts

Post Archive

Labels

Recent Posts

SHYAM MOHAN DUBEY

SHYAM MOHAN DUBEY