With the new day comes new strength and new thoughts.

अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करें - Share Mobile Screen to Another Mobile

कभी कभी एेसा होता है कि आपके दोस्‍त को अपने android में कोई Settings समझ नहीं आ रही है तो ऐसे मेें वह आपसे फोन करके पूछता है लेकिन आपके समझाने पर भी वह उसे नहीं कर पाता है इसका समाधान बहुत सरल है कि वह अपने फोन की स्‍क्रीन को शेयर करें, फोन की स्‍क्रीन को शेयर करने से आप अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर आसानी से देेख सकते हैं, आईये जानते हैं कैसे करते हैं अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर - Share Mobile Screen to Another Mobile


अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे 
फोन पर शेयर करें - Share Mobile Screen to Another Mobile
  • मोबाइल स्‍क्रीन शेयर कराने के लिये आपको एक एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करनी होगी इसका नाम है Inkwire Screen Share + Assist यह एप्‍लीकेशन आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर से फ्री मिल जायेगी 
  • इसे दोनों फोन में इंस्‍टाॅल कर लीजिये
  • जब यह दोनों फोन में इंस्‍टॉल हो जाये तो इस रन कीजिये 
  • यहां आपको दो ऑप्‍शन दिखाई देगें 
    • Share this android for another user to see अगर आप अपने फोन की स्‍क्रीन को शेयर करना चाहते हैं तो इस आप्‍शन का इस्‍तेमाल करें 
    • See the share android दोस्‍त के फोन को अपने फोन पर देखने के लिये इस ऑप्‍शन का इस्‍तेमाल करें 
  • जब आप फोन की स्‍क्रीन को शेयर करायेंगे तो आपको 12 अंकों का एक कोड दिखाई देगा, फोन की स्‍क्रीन तभी श्‍ाेयर हो पायेगी जब आपके दोस्‍त को आप वह 12 अंको का कोड बतायेगें, इसके अलावा यहां आप वाइस चैट भी कर सकते है
  • तो अगर आप भी अपने अपने फोन स्‍क्रीन को दूसरे फोन पर शेयर करना चाहते हैं तो Inkwire Screen Share  डाउनलोड कीजिये 
Share:

No comments:

Post a Comment

Facebook Page

Popular Posts

Post Archive

Labels

Recent Posts

SHYAM MOHAN DUBEY

SHYAM MOHAN DUBEY