With the new day comes new strength and new thoughts.

SMS का backup अपने gmail पर

SMS यानि Short Message Services, आज शायद SMS की जरूरत इतनी नहीं रह गयी है। जब से फेसबुक, वाट्सअप, टि्वटर जैसी एप्‍लीकेशन का यूज हम  करने लगे है जब से एस0एम0एस0 का जमाना चला गया है, फिर भी इनकी अपनी अलग ही जगह है। मोबाइल में जरूरी SMS का बैकअप हमेशा लिये नहीं लिया जा सकता है, लेकिन एन्‍ड्राइड फोन के माध्‍यम से SMS का बैकअप जीमेल पर ले सकते हैं और हमेशा के लिये अपने जरूरी SMS को सुरक्षित रख सकते हो, आईये जानते हैं कैसे - 


  • एन्‍ड्राइड फोन के SMS का बैकअप लेने के लिये आपके पास जीमेल एकाउन्‍ट को होना आवश्‍यक है, अगर आपके पास जीमेल एकाउन्‍ट नहीं है तो आप यहॉ क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने एन्‍ड्राइड फोन में गूगल प्‍ले स्‍टोर से SMS Backup+ एप्‍लीकेशन फ्री डाउनलोड कर लें। 
  • SMS Backup+ एप्‍लीकेशन को रन करें। 
  • यहॉ आपको बैकअप का बटन दिखाई देगा। उस पर टैप करें। 
  • बस आपके सभी SMS का बैकअप जीमेल पर होना शुरू हो जायेगा। 
  • आप अपने जीमेल एकाउन्‍ट में अपने SMS का बैकअप देख सकते हैं। 
  • अगर यहॉ दिये गये Auto Backup का यूज किया जाये तो आपके नये SMS का ऑटोबैकअप भी आपके जीमेल पर कर दिया जायेगा। 
Share:

No comments:

Post a Comment

Facebook Page

Popular Posts

Post Archive

Labels

Recent Posts

SHYAM MOHAN DUBEY

SHYAM MOHAN DUBEY