With the new day comes new strength and new thoughts.

What is Server in Computers in Hindi | Define Type of सर्वर examples

What is Server and client meaning in computers in hindi

सर्वर क्या है : बहुत सारे लोग जब भी सर्वर का नाम सुनते है तो उनको लगता है की कोई बहुत बड़ी से पावरफुल मशीन की बात हो रही है । आइये सभी लोगो का सर्वर से रिलेटेड confusion दूर कर देते है । कंप्यूटिंग मे सर्वर हार्डवेयर के साथ साथ सॉफ्टवेयर को भी कहा जाता है | यह एक हाई परफार्मिंग डिवाइस या सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो की नेटवर्क से कनेक्टेड डिवाइस, users or रिसोर्सेज को कंट्रोल या मैनेज करता है| हाई परफार्मिंग हार्डवेयर डिवाइस जो की सर्वर के फंक्शन्स परफॉर्म करता है पर सर्वर प्रोग्राम इनस्टॉल किये जाते है जिससे की उससे कनेक्टेड डिवाइस और users (जिनको क्लाइंट्स कहा जाता है) को मैनेज कर सके | इस architecture को client–server मॉडल कहते है | सर्वर्स अपने clients को बहुत सारी functionalities प्रोवाइड करता है जिसको “services” कहा जाता है जैसे डाटा शेयरिंग सर्विसेज, कम्प्यूटेशन रिलेटेड सर्विसेज, वेब सर्विसेज आदि | एक सिंगल सर्वर बहुत सारे क्लाइंट्स को serve कर सकता है एवं एक सिंगल क्लाइंट बहुत सारे सर्वर्स की सर्विसेज को ले सकता है | सॉफ्टवेयर सर्वर्स के कुछ examples है – Active Directory Server, DNS Server, DHCP Server, mail servers, print servers, database servers, file servers, web servers, application servers आदि | इसके आलावा अगर ऑपरेटिंग सिस्टम के सर्वर्स के example की बात करे तो विंडोज के सर्वर्स है – Windows Server 2008, Windows Server 2012, Windows Server 2016 आदि |

Server
Server
सर्वर्स को अगर सही शब्दों मे define किया जाये तो कहा जा सकता है की एक सर्वर किसी कंप्यूटर प्रोग्राम की instance को कहते है जो की किसी दूसरे program या client की request को लोकल नेटवर्क या इंटरनेट से accept करता है एवं उसको respond कर सकता है | जो high performing डिवाइस सर्वर सॉफ्टवेयर को रन करता है उसको भी सर्वर कहा जाता है | 
ऊपर सभी सॉफ्टवेयर सर्वर के example दिए गए है जिनमे की सर्वर्स अपने क्लाइंट्स को कोई services प्रोवाइड करता है | इनके आलावा बहुत सारी devices को भी सर्वर कहा जाता है जिनका हार्डवेयर पावरफुल एंड हाई परफॉर्म होता है | आप जानते है की इन सॉफ्टवेयर सर्वर्स को अगर नार्मल low performing devices पर इनस्टॉल किया जायेगा तो क्लाइंट्स को स्लो परफॉरमेंस के issue आएंगे एंड सारा काम स्लो होगा ऐसी प्रॉब्लम को solve करने के लिए अच्छे configurations के हार्डवेयर पर इन सॉफ्टवेयर सर्वर्स को install किया जाता है | example of few hardware server Dell poweredge servers, IBM X series server आदि |
कुछ सर्वर्स केवल specific टास्क के लिए ही डेडिकेट किये जाते है – जैसे print servers, file servers, network servers, and database servers | कम्पनीज चाहे तो इन सर्वर्स को अलग अलग उपयोग कर सकती है लेकिन कम्पनीज सर्वर्स के resources का लोड देखने के बाद एक हार्डवेयर सर्वर पर एक से ज्यादा सर्वर बना कर उपयोग कर सकती है । जैसे कंपनी को अगर लगता है की फाइल सर्वर पर ज्यादा लोड नहीं है तो वो फाइल सर्वर के साथ उस पर प्रिंट सर्वर व् नेटवर्क सर्वर्स भी बना सकती है । अगर एक हार्डवेयर सर्वर पर एक से ज्यादा सॉफ्टवेयर सर्वर बना कर उपयोग किये जाते है तो इनको शेयर्ड सर्वर कहते है । छोटी कंपनी मे बहुत बार नेटवर्किंग के लिए बनाये जाने वाले सर्वर मे एक सर्वर पर ही AD सर्वर, DNS सर्वर एंड DHCP सर्वर सेटअप कर दिए जाते है जो की बहुत ही गलत तरीका है । Example of shared server- जैसे एक फाइल सर्वर पर e-mail servers सेटअप किया जा सकता है |
Share:

No comments:

Post a Comment

Facebook Page

Popular Posts

Post Archive

Labels

Recent Posts

SHYAM MOHAN DUBEY

SHYAM MOHAN DUBEY