Computer parts list with functions
Computer एक electronic device है जो की बहुत सारे hardware parts or components को मिलाकर बनाया जाता है| Computer के इन components मे से कुछ तो बहुत जरुरी होते है जिनके बिना computer complete नहीं हो सकता जबकि कुछ component केवल computer को advance बनाने के लिए (optional), functionality बढ़ाने के लिए या फिर performance increase करने के लिए काम मे आते है | Computer के अलग अलग parts को hardware भी कहते है | कंप्यूटर के सभी पार्ट्स को कण्ट्रोल करने के लिए Software का उपयोग किया जाता है एक बार अगर आप इन computer के parts को या hardware items को समझ लेते है तो आपको computer और इसके basic functions को समझना आसान हो जाता है| आइये जानते है computer के कुछ component or hardware items को –
- Computer Case – यह computer का main box होता है जिसमे की computer के सभी parts को fix करके रखा जाता है | Case size कितना बड़ा या छोटा होगा ये आपके computer के different internal parts or components पर depend करता है | Computer case आपको आसानी से visible होता है जबकि बाकी के computer internal hardware आपको नहीं दिखेंगे क्योको वो सभी case के अंदर fit होते है |
- Power Supply – कुछ computer cases power supply के साथ market से खरीदे जा सकते है जबकि कुछ मे आपको अलग से power supply purchase करके fit करनी होती है | Power supply computer का वो component है जो की computer के अंदर लगे सभी parts को power provide करता है | सबसे पहले बाहर से एक input power supply को दिया जाता है और फिर ये power supply computer के सभी internal parts को power supply प्रोवाइड करता है |
- Motherboard – Motherboard computer का main board होता है जिसमे की computer के core components को fix किया जाता है | Motherboard पर processor, RAM, video, drive controller, sound, networking card ऐवम और भी दूसरे component fit किये जा सकते है |Motherboard के बारे मे जाने के लिये Click Here.
- Hard disk drive – यह computer का वो component है जिसमे की OS ऐवम सभी files व् data save रहते है |
- Processor – इसको computer का brain भी कहते है | Processor computer के सभी commands ऐवम instructions को process करने ऐवम computer के अलग अलग operation or task को perform करने के लिए काम मे आता है | Click here to read more
- Memory – RAM आपके computer के motherboard पर fix होती है and जब computer स्टार्ट होता है और उसके प्रोग्राम्स लोड होते है तो वो RAM का use करते है| RAM अक्सर अस्थिर या वोलाटाइल प्रकार की मेमोरी होती है | Click here to read more about RAM
- CD-drive(s) – CD drive computer का जरुरी component नहीं है ऐवम ये केवल आपकी CD को read write करने के लिए लगाया जाता है |
- Floppy drive(s) – Floppy drive भी computer का जरुरी component मे नहीं आता और आजकल तो ये computers मे बिलकुल न के बराबर काम मे आता है | यह बहुत small file को store करने के लिए काम मे आता था ( लगभग 1.4 Megabytes जिसका आज के time मे कोई relevance नहीं है )|
- Monitor – यह एक output device है जो की computer का display show करने के काम मे आती है |
- Keyboard – यह एक input device है जो की computer को text commands or data input देने के काम मे आती है | Click here to read more
- Mouse – यह एक pointing input device है जो की computer को बिना टाइप करे commands input देने के काम मे आता है | Click here to read about Mouse
- Speakers : यह एक output device है and ये computer के audio को बाहर भेजने का काम करती है |
- Printer : यह एक output device है | ये computer के अंदर process होने वाले डाटा को किसी भी paper पर print करने के काम मे आती है |
No comments:
Post a Comment