स्नैपड्रैगन 636 से लैस BlackBerry Key2 LE
BlackBerry Key2 LE को स्मार्टफोन को 4GB रैम और
32GB तथा 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
BlackBerry ने अपना Key2 LE स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो फुल QWERTY कीबोर्ड के साथ आता है। यह स्मार्टफोन कुछ समय पहले लॉन्च हुए BlackBerry Key2 का कम पॉवरफुल वर्जन है। Key2 LE में फिजिकल कीबोर्ड के अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप और नए कलर विकल्प इसे ख़ास बनाते हैं।
Key2 LE वैरिएंट्स और कीमत
Key2 LE को 4GB रैम और 32GB या 64GB इंटरनल स्टोरेज विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। 32GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत $399 (Rs 28,283) रखी गई है जबकि 64GB वैरिएंट को $449 (Rs 31,827) की कीमत में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन को स्लेट, शैम्पेन और एटॉमिक ग्रे कलर वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। अभी डिवाइस की भारतीय कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है।
Key2 LE स्पेक्स
Key2 LE को अपने पिछले फोन की तरह U शेप दिया गया है और इसकी डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस के बैक पैनल को टेक्सचर पैटर्न दिया गया है जो बेहतर ग्रिप मुहैया कराता है। BlackBerry के इस फोन में 4.5 इंच की IPS LCD डिस्प्ले मौजूद है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 3:2 है और यह 24-बिट कलर डेप्थ, 434 PPI और 1620 x 1080p रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। यह स्मार्टफोन ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 से लैस है और एंड्राइड 8.1 ओरियो पर काम करता है। डिवाइस के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड द्वारा 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो, Key2 LE में 13MP+5MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है जो डुअल-टोन LED फ़्लैश के साथ आता है। यह बोकेह शॉट्स, HDR, 30 fps पर 4K विडियो रिकॉर्डिंग, स्कैन, प्राइवेट कैप्चर और PDAF सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है जो 30fps पर 1080p विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी दी है। अपने पिछले फोन की तरह यह भी DTEK सिक्योरिटी सूट के साथ आता है और डुअल ऐप भी सपोर्ट करता है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो, Key2 LE में 13MP+5MP का डुअल रियर कैमरा मौजूद है जो डुअल-टोन LED फ़्लैश के साथ आता है। यह बोकेह शॉट्स, HDR, 30 fps पर 4K विडियो रिकॉर्डिंग, स्कैन, प्राइवेट कैप्चर और PDAF सपोर्ट के साथ आता है। डिवाइस के फ्रंट पर 8MP का कैमरा दिया गया है जो 30fps पर 1080p विडियो रिकॉर्ड कर सकता है। स्मार्टफोन में 3000 mAh की बैटरी दी है। अपने पिछले फोन की तरह यह भी DTEK सिक्योरिटी सूट के साथ आता है और डुअल ऐप भी सपोर्ट करता है।