आज के समय में ज्यादातर सभी लोग इन्टरनेट से किसी न किसी तरह से जुड़े हुए हैं। इन्टरनेट के वजह से हमारे कई सारे काम चुटकियों में हो जाते हैं। इन्टरनेट का इस्तेमाल कर अपने कामों को काफ़ी कम समय में करना फायदेमंद का सौदा है लेकिन इन्टरनेट का उपयोग सावधानी से न किया जाये तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं। इन्टरनेट की इस अनोखी दुनियाँ में अपने आप को सुरक्षित रखना बहुत ही जरुरी है। आज हम इन्टरनेट सेफ्टी के बारे में और इन्टरनेट की दुनियाँ में किस तरह से अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं, इन सब चीजों के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल में 05+ internet safety tips बताये हैं जो आपको ऑनलाइन सुरक्षित रहने में मदद करेंगे।
Internet safety tips for everyone
कई सारे इन्टरनेट यूजर यह सोचते हैं की हम कोई महान व्यक्ति तो है नही जो हैकर हमारे ही अकाउंट को हैक करेगा तो मैं आप लोगों को बताना चाहता हूँ की कई हैकर काफ़ी सारे अकाउंट को हैक करके डाटा कलेक्ट करते हैं फिर उन डाटा को इन्टरनेट पर बेच देते हैं इसलिए इन्टरनेट पर अपने आपको सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है। इन्टरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए आपको नीचे दिए गए Internet safety tips को पढ़ने के साथ साथ इन्हें फॉलो करना होगा तब ही आप इन्टरनेट पर सुरक्षित रह सकते हैं।
Use Strong Password
इन्टरनेट पर हम कई सारे वेबसाइट, कई सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाते हैं लेकिन कई सारे इन्टरनेट यूजर बहुत ही सरल पासवर्ड बनाते है जिसको कोई भी आसानी से पता कर सकता है। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो ऐसा करने से बचें। हमेशा स्ट्रोंग पासवर्ड बनाये ताकि कोई भी आसानी से आपके पासवर्ड को न जान सके।
How to make strong password
स्ट्रोंग पासवर्ड बनाना बहुत ही आसन आपको अपने पासवर्ड में कैपिटल लैटर, स्माल लैटर, नंबर, स्पेशल कैरेक्टर इन सभी को मिक्स करके पासवर्ड बनायें।
Don’t use common passwords
इन्टरनेट पर हम लोग काफ़ी सारे वेबसाइट पर अकाउंट बनाते है जिसके कारण सभी अकाउंट के पासवर्ड को याद रख पाना मुश्किल होता है इस परेशानी को दूर करने के लिए कई सारे इन्टरनेट यूजर सभी वेबसाइट पर एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपको ऐसा नही करना चाहिए।
अगर आप भी ऐसा करते हैं तो हो सकता है एक झटके में आपके सारे अकाउंट हैक हो सकते हैं क्योंकि आये दिन कई सारे वेबसाइट के यूजर आई डी पासवर्ड लीक होते रहते है ऐसे में मान लीजिये जिस वेबसाइट का डाटा लीक हुआ हो उस वेबसाइट में भी आपका अकाउंट है तो हैकर आपके दुसरे वेबसाइट के अकाउंट को भी आसानी से हैक कर सकता है क्योंकि आपके सभी अकाउंट के पासवर्ड एक ही है इसलिए कॉमन पासवर्ड उपयोग नही करना चाहिए।
Don’t use Public Computer
कई सारे इन्टरनेट यूजर इन्टरनेट का उपयोग करने के लिए पब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं या साइबर कैफ़े में जाते है। अगर आप अपनी इन्टरनेट सेफ्टी को बनाये रखना चाहते हैं तो आपको जितना हो सके पब्लिक कंप्यूटर या साइबर कैफे से दूर रहें। अगर आप पब्लिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हुए बैंकिंग से सबंधित लेन देन करते हैं तो आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है या फिर किसी भी वेबसाइट के आई डी पासवर्ड हैक हो सकता है क्योंकि कई सारे हैकर लॉग इन आई डी, पासवर्ड चुराने के लिए कीलोगर का इस्तेमाल करते हैं।
Keylogger एक डिवाइस के रूप में हो सकता है या फिर सॉफ्टवेर के रूप में, जिस भी कंप्यूटर का आप इस्तेमाल कर रहे हैं उसमें अगर केलोगर है तो आप कंप्यूटर के कीबोर्ड में जो कुछ भी टाइप करते हैं वो कीलोगर डिवाइस या सॉफ्टवेर में स्टोर हो जाता है।
Beware of Phishing
फिशिंग एक ऐसा कॉमन मेथड है जिसका उपयोग हैकर किसी के अकाउंट के लॉग इन आईडी और पासवर्ड चुराने के लिए करते हैं। इस मेथड में हैकर किसी वेबसाइट का लॉग इन पेज के जैसे दिखने वाला डुप्लीकेट लॉग इन पेज तैयार करता है और विक्टिम को डुप्लीकेट लॉग इन पेज के द्वारा लॉग इन कराने की कोशिश करता है अगर विक्टिम डुप्लीकेट पेज के द्वारा लॉग इन करता है तो यूजर का आई डी और पासवर्ड हैकर के पास चला जाता है।
जब भी आप किसी वेबसाइट में लॉग इन करते हैं तो लॉग इन करने से पहले यूआरएल को चेक कर लें की जिस वेबसाइट पर आप जाना चाहते हैं उसी वेबसाइट का यूआरएल हैं या नही।
Turn on 2-Step Verification
अगर आप इन्टरनेट की दुनियाँ अपनी सेफ्टी बनाये रखना चाहते हैं तो आपको 2-Step Verification के बारे में जरुर पता होना चाहिए है साथ इसका उपयोग भी करना चाहिए। अगर आप अपने अकाउंट को लॉग इन करने के लिए 2-Step Verification का उपयोग करते हैं तो आप काफ़ी हद तक अपने ऑनलाइन अकाउंट को सिक्योर रख सकते हैं।
2-Step Verification एक ऐसा प्रोसेस है जब भी आप किसी भी अकाउंट में लॉग इन करते हैं तो आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उस OTP का उपयोग करके के ही आप अपने अकाउंट में लॉग इन कर सकते हैं।
Use safe search engine
अगर आप एक पेरेंट्स हैं तो यह Internet safety tips आपके बच्चों के लिए बहुत ही उपयोगी है इन्टरनेट पर जितना उपयोगी कंटेंट है उतना ही कई सारे कंटेंट ऐसे हैं जो बच्चों के लिए सही नही है। अगर आपके बच्चे इन्टरनेट उपयोग करते हैं तो उनके लिए सेफ सर्च इंजन का इस्तेमाल करें ताकि वे इन्टरनेट पर कोई गलत कंटेंट न देखें।
No comments:
Post a Comment