Hello Friends, आज मैं आपको बताने जा रहा हूँ की आप अपने android device को Easily Root कैसे कर सकते हैं. Generally एक device को root करने के लिए आपको computer और USB cable की help लेनी पड़ती है, और इसकी process बहुत ही difficult होती है But dont worry मैं आपको एक बहुत ही simple trick बताने वाला हूँ.मैं आपको without PC अपने device को Easily Root करना सिखाऊंगा, सिर्फ एक app की help से, जिसका नाम है Kingo Root. चलिए start करते हैं.
Android phones में आपने अक्सर root करने के बारे में सुना होगा. Root का मतलब होता है phone की settings के against जा के ऐसी चीज़ें perform करना. जिन्हे आपका android device allow नहीं करता. ऐसे कई third party apps हैं, जिन्हे आप का phone install करने की permission नहीं देता but वो आपके लिए बहुत useful होते हैं. उन्हें आप phone root करने के बाद install कर सकते हैं.
How To Easily Root Android Smart Phone In Hindi
Kingo Android Root ने android phones के लिए KingoRoot Apk launch किया है, जिससे android users सिर्फ एक click से ही अपना Android phone root कर सकते हैं. ये use करने में बहुत ही easy है और इसमें आपको अपना phone computer से connect करने की भी जरुरत नहीं है.
Rooting की Process Start करने से पहले, ये सारी चीज़ें Ensure कर लें की –
- Device का power on हो.
- At least 50% battery ( charging ) हो.
- Internet connection हो (Wi-Fi network हो तो better है ).
- Unknown sources से app Installation को allow करें – Settings >> Security >> Unknown Sources
KingoRoot से Android Phone Easily Root करने की Step By Step Process Hindi
Step 1 – KingoRoot.apk Download करें, ये free of cost है.इसे आप इस link से download कर सकते हैं, ”https://roots-apk.kingoapp.com/ ”
Step 2 – KingoRoot.apk को अपने device पे install करिये.
अगर आपने “Unknown Sources” को Settings > Security, में जाकर tick नहीं किया है, तो installation के time, “Install blocked” लिखा हुआ आएगा, इसलिए उसे जरूर enable करें.
Phone instructions को follow करें और Kingo Root को अपने device पे install करें.
Step 3 – “Kingo ROOT” app launch करें और rooting start करें.
Kingo Root एक user-friendly app है और easy to use है. “One Click Root” पे click करें और rooting process start करें.
Step 4 – कुछ seconds के लिए wait करें जब तक result screen appear हो.
Step 5 – Succeeded or Failed.
No comments:
Post a Comment