Learn Full Introduction Of DHCP In Hindi (Networking Tricks In Hindi)
DHCP क्या है और यह कैसे, क्या काम करता है.
DHCP को Dynamic Host Configuration Protocol कहा जाता है यह एक Networking Protocol है यह Client Server Model पर काम करता है मतलब इस Protocol को काम में लेने वाले कुछ Service Provider होते है और कुछ Service Requester होते है.
इसको इस चित्र की मदद से समझते है.
चित्र में आप देख सकते है कुछ Computer एक Switch से जुड़े हुए है और वो आपस में Communicate करना चाहते है तो हमे इनको IP Address देने पड़ेंगे यह IP Address आप Automatically भी दे सकते है और Manually भी दे सकते है पर यदि आपका Network बड़ा है तो Manually IP Address डालना मुश्किल काम है और इसमें कुछ गलतियाँ होने के Chances भी, ऐसे समय पर DHCP आपकी मदद करता है आप अपने Network में DHCP Server को एक बार Add कर लेंगे तो यह Server Network के सभी Host को IP Address Provide करता है मतलब DHCP हमारे Network के Host Computer को IP Address Allocate करने के काम आता है यह उनको IP Address Provide करता है ताकि वो आपस में Communicate कर सके और इसका सबसे बड़ा फायदा यह आप के काम को Easy बना देता है जिससे आपको एक एक PC पर जा के IP Address नहीं डालना पड़ता...
No comments:
Post a Comment