With the new day comes new strength and new thoughts.

Best Way Making Bootable Pendrive Using YUMI Software Learn Tricks In Hindi

How To Install Operating System Like Window XP Windows 7,8,10, Linux Using Bootable Pen Drive.

चलिए हम सीखते है Pendrive को Bootable कैसे बनाया जाता है ! 
Pendrive से Operating System Like Window XP Windows 7,8,10, Linux कैसे Install किया जाता है ! यह बहुत आसानी से किया जा सकता है इसके लिए आपको बस एक छोटा सा Software Download करना है ! Software का नाम है YUMI निम्न Link से आप इसे Download कर सकते है




Download YUMI
यह software हमे सुविधा देता है सभी operating system को अपनी pendrive को bootable बनाने में वैसे और बहुत सारे तरीको से pendrive को bootable बनाया जा सकता है पर वो सभी software सिर्फ एक या दो ही operating system को bootable बनाने की सुविधा देंते है ! और सबसे अच्छी बात इसको अपने computer में install भी नहीं करना होता सिर्फ अपने computer में कही भी रख के काम में ले सकते है ! 
चलिए pendrive को bootable बनाने का एक Example देखते है ! 
> सबसे पहले अपनी Pendrive को अपने computer से connect करे ! 
> Software पे Double click करे 
> I Agree button पे click करे


> Menu बार पे click करके Pendrive को चुने
> Select a Distribution to put on के नीचे दी हुई menu पे click करके वह operating system चुने जिसे आप अपनी pendrive में bootable बनाना चाहते है ! यहां मेने Windows Vista/7/8 installer select किया है !
> उसके बाद Browse button पे click करे और अपनी ISO image को चुने open button पे click करे

> Create button पे click करे
> उसके बाद आपके सामने एक और dialog box open होगा यहां YES button पे click करे
यह Bootable बनाने और ISO Image को pendrive में copy करने में थोडा समय लेगा 
उसके बाद आपकी pendrive bootable बन जाएगी !

BY:  SHYAM MOHAN DUBEY NETWORKING EXPERT
Share:

1 comment:

Facebook Page

Popular Posts

Post Archive

Labels

Recent Posts

SHYAM MOHAN DUBEY

SHYAM MOHAN DUBEY