ARPANET क्या है
ARPANET की full form Advanced Research Projects Agency Network है | यह वो network था जिसने की सबसे पहले internet की शुरुवात की | एक concept जो की 1967 मे publish हुआ था उसके अनुसार, ARPANET को U.S. Advanced Research Projects Agency (ARPA) के direction मे develop किया गया था | 1969 का एक idea जो की 4 university को आपस मे connect करने से शुरू हुआ था आज की reality बन गया है | ARPANET ने single network मे multiple computers को आपस मे communicate करने के लिए packet switching technology को use किया |
सबसे पहले इसको बनाने का purpose था की सभी institutions के shared computers की information ऐवम resources को connected users के बिच communicate and share करना | ARPANET ने information को small units (जिसको की packets कहा गया) मे send करने के लिए अलग अलग method use किये जिसमे से एक था packets को अलग अलग path से send किया जाये ऐवम destination पर सभी packets को reconstruct कर लिए जाये | बाद मे जब 1970 मे TCP/IP का development हुआ तो network का size expand करना भी possible हो गया जो की आज की तारीख मे “network of network” Internet कहलाता है |
इसके बाद जब 1990 मे computer scientist Tim Berners-Lee ने World Wide Web को invent किया तो Internet ऐवम network को और पहचान मिली | Web ने internet को public मे और ज्यादा popular कर दिया and आज की तारीख मे information का सारा भण्डार इस web से ही मिलता है और यह हमारी life की day to day activity का एक बहुत important part बन गया है |
No comments:
Post a Comment